वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनीं रेल यात्रियों की पहली पसंद, समय की बचत के साथ यात्रियों को मिल रहीं आधुनिक सुख-सुविधाएं

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनीं रेल यात्रियों की पहली पसंद, समय की बचत के साथ यात्रियों को मिल रहीं आधुनिक सुख-सुविधाएं

वाराणसी,23 सितम्बर 2024: भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक नए इतिहास को रचते हुए ‘मेक इन इंडिया’ इनीशियेटिव की अद्भुत मिसाल वंदे भारत एक्सप्रेस सेमी हाई स्पीड ट्रेनें भारतीय रेल के विकास का एक नया युग हैं और रेल यात्रियों के लिए एक अनमोल उपहार है। 

अपने एरोडाईनेमिक आकर्षक स्वरूप और नवीन तकनीकी सुख सुविधाओं से लैस यह ट्रेनें आज प्रत्येक भारतीय रेलयात्री की पहली पसंद बन चुकी हैं और यात्रियों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय ट्रेन है। अपनी तेज रफ्तार से जहां एक ओर यह गाड़ी यात्रा को रोमांचक बनाती है वहीं दूसरी ओर इस गाड़ी में उपलब्ध कराई जाने वाली उच्च गुणवत्तापरक खानेपीने का सामान और प्रदान की जाने वाली अन्य सुविधाएं यात्रा को आनंदमयी बनाती हैं। 

कदाचित यही कारण है कि भारत के लगभग हर प्रांत से इन गाड़ियों का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।  इन ट्रेनों की लोकप्रियता को देखते हुए भारत की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी वाराणसी से नई दिल्ली के बीच हाल में ही आरंभ किया गया है, जो पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड पर चल रही है। 

इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के बनारस-प्रयागराज रामबाग खण्ड पर चलने वाली, वंदे भारत ट्रेनें क्रमशः गाड़ी सं. 22415 (वाराणसी-नई दिल्ली) तथा गाड़ी सं 22435 (वाराणसी-नई दिल्ली) पूरी यात्री वहन क्षमता के साथ चल रही हैं।

इसके साथ ही आज आगरा एवं बनारस के बीच रेगुलर ट्रेन सेवा वन्दे भारत एक्सप्रेस का प्रथम आगमन हुआ। 20176 आगरा-बनारस वन्दे भारत एक्सप्रेस आज आगरा से 06.00 बजे चलकर टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल तथा प्रयागराज जँ स्टेशनों पर रुकते हुए अपने निर्धारित आगमन समय 13.00 बजे बनारस पहुँची। वापसी यात्रा में 20175 बनारस-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 15.20 बजे आगरा के लिए रवाना हुई।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें