Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन में तकनीक का इस्तेमाल करे सरकार: कांग्रेस

पटना: कोरोना के दूसरे वेव से बिहार में मची तबाही को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि राज्य में कोरोना से ज्यादा स्वास्थ्य सेवाओं के कुप्रबंधन के कारण लोगों की जानें गयी है. उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से अफरा तफरी का माहौल बना है, सरकार को तकनीक का इस्तेमाल करके लोगों को इस माहौल से बाहर निकलना होगा. उन्होंने कहा कि कोविड मरीज अस्पताल में बेड, दवाइयों व ऑक्सीजन के लिए दर दर भटक रहे हैं. कहीं कोई सुविधा नहीं मिल रही है, ऐसे में सरकार विभिन्न अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के लिए रियल टाइम मोनिटरिंग करे ताकि आम लोगों को भी पता चल सके किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं. सरकार को हर जिले के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी करना चहिये जिससे मरीजों को सही जानकारी पहुंचाई जा सके.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में कोरोनावायरस के कारण चारों तरफ है हाहाकार हुआ है.  इसके बावजूद सरकार हेल्थ सिस्टम को दुरुस्त करने में फेल हो रही है. बिहार में प्रत्येक उखड़ती सांसों के साथ लोगों की आस टूटती नज़र आ रही है.  उन्होंने कहा कि राज्य में हालात बहुत खराब हो चुके हैं अस्पताल में बेड नहीं है, दवाइयों की कमी हो गयी है, ऑक्सिजन के लिए मरीज दर दर भटक रहे हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार ने आम जनता के जीवन को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

श्री कुंतल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में लोगों की जान जा रही है, सरकार ने अगर थोड़ी भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में तैयारी की होती तो आज काफी लोगों की जानें बच सकती थीं. उन्होंने कहा कि यह जनता का दुर्भाग्य है कि आज डबल इंजन की सरकार में उन्होंने ऑक्सिजन व हॉस्पिटल में बेड नहीं मिल रहा है. मरीज अस्पतालों में भर्ती होने के लिए डर डर भटक कर दम तोड़ रहे है इसके बावजूद सरकार लोगों की जान बचाने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठा सकी है.

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि क्राइसिस मैनजेमेंट की बैठक 4-5 दिन पहले हुई थी, उस समय लगा कि स्थिति थोड़ी सुधरेगी इसके बावजूद के अस्पतालों में स्थिति और खराब होती चली गयी है. इसके विपरीत जनता के साथ खड़े होने के बदले राज्य में सत्ता पक्ष के कुछ नेता जनता को फील गुड कराने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण जनता पैनिक हो गयी है, इससे स्थिति और भी भयवाह होती नज़र आ रही है.

Exit mobile version