Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार: सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय

Patna:  कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है. टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के माध्यम से दी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे. शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी.

इसके साथ ही रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान का संचालन 50% बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा. अभी भी सावधानी की जरूरत है.

Exit mobile version