पटना: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। यह भेंट ऐसे समय हुई है जब दोनों नेताओं के संबंधों को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।इस मुलाकात ने साफ कर दिया कि नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच किसी तरह का तनाव नहीं है।बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने गठबंधन की मजबूती पर चर्चा की।
5 माह में होंगे विधानसभा चुनाव
बिहार में विधानसभा चुनाव में अब 5 माह का समय शेष है। ऐसे में सभी पार्टियां अपने को मजबूत करने में जुटी हैं। चिराग पासवान और नीतीश कुमार की पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है। आज की तस्वीर से आने वाले चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और मजबूत होगी। नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच रिश्ते सामान्य होने से आगामी चुनाव में इसका लाभ मिल सकेगा।