Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पटना: दुबई से आए दो लोग कोरोना पॉजिटिव

पटना: दुबई से दस दिन पूर्व पटना आये चार लोगों में से दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। पिछले दस दिनों से चारों लोग पटना में ही रह रहे थे और इस दौरान ये लोग कई लोगों के संपर्क में भी थे। दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गयी है। आनन-फानन में ओमिक्रॉन की जांच के लिए सैंपल भेजा गया।

पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभाग कुमारी ने दुबई से लौटे दो यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करने के साथ कहा है कि अब कंफर्मेशन जांच कराई जा रही है। पटना के जिन दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, वह 10 दिन पहले दुबई से पटना आए हैं। बताया गया है कि 10 दिन से जांच करने और उन्हें ट्रेस करने का काम किया जा रहा है। दोनों का पता लगाने के बाद जब जांच के लिए नमूना भेजा गया तो रिपोर्ट चौंकाने वाली आई है। दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार कुल चार लोग एक साथ दुबई से पटना आए हैं। इसमें दो की रिपोर्ट पॉजिटिव और दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस कारण कोरोना के कंफर्मेशन के लिए विशेष जांच कराई जा रही है। साथ ही कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए जीनोम सीक्वेंसिंग की तैयारी चल रही है।

Exit mobile version