वैशाली: बिहार में वैशाली जिले के चेहराकलां के मथनामिलिक गांव में सोमवार को होली के दिन तालाब मेें डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।
बच्चों के डूबने से हुई मौत की खबर मिलने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक अन्य खबर के अनुसार वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने भूमि विवाद में अपने बड़े भाई की हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लगुरांव बिलनपुर निवासी लालबचन मांझी (60 वर्ष) का रविवार की देर रात अपने छोटे भाई ललन मांझी के साथ भूमि में हिस्सा मांगने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद ललन मांझी ने लालबचन मांझी की तेज धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। इस सिलसिले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।
