Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार के बसों में सफर हुआ महंगा

बिहार में बसों में सफर अब महंगा हो गया है. डीजल-पेट्रोल के दाम में वृद्धि के आधार पर परिवहन विभाग ने बसों के किराये में 67% तक की वृद्धि कर दी है. पिछली दफा छह अक्तूबर, 2018 को बसों का किराया बढ़ा था. परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की.

संबंधित क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार 15 दिनों में बेसिक किराया और प्रति किलोमीटर के अनुसार एक जगह से दूसरी जगह का नया किराया जारी करेंगे.नयी दरों के अनुसार, सामान्य बसों का किराया अब अधिकतम डेढ़ रुपये प्रति किमी होगा, जो पहले 90 पैसे प्रति किमी था. एसी बसों का अधिकतम किराया 2.50 रुपये प्रति किमी होगा, जो अब तक दो रुपये प्रति किमी था.
बसों के किराये में वृद्धि के लिए परिवहन विभाग ने पिछले महीने प्रारूप जारी कर आम लोगों से उस पर सुझाव और आपत्ति मांगी थी. लेकिन, एक महीने में विभाग को न तो कोई सुझाव मिला और न ही किसी ने आपत्ति प्रकट की. इसके बाद विभाग ने बसों का नया किराया तय कर दिया है.

Exit mobile version