Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों को अब परिवहन विभाग देगा मुआवजा, बनेगा रिवॉल्विंड फंड

Patna: सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि के साथ ही इन दुर्घटनाओं में अपनी जान गवाने वालों के सामने आर्थिक परेशानी उभर आती है. ऐसे में सरकार के द्वारा मुआवजा दिया जाता है. पहले यह मुआवजा आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दिया जाता था. लेकिन अब बिहार सरकार ने इसके लिए परिवहन विभाग को रिवॉल्विंग फंड बनाने का निर्देश दिया है.

इससे सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को सुगमता से मुआवजा मुहैया करवाया जा सकेगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सड़क दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर आश्रितों को मुआवजा देने के लिए परिवहन विभाग में रिवॉल्विंड फंड बनेगा.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान परिवहन विभाग के ‘बिहार परिवहन’ मोबाइल ऐप को भी लांच किया. इस ऐप के माध्यम से परिवहन विभाग से सम्बंधित जानकारियाँ प्राप्त की जा सकती है.

Exit mobile version