Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार के हर जिले में किन्नर दारोगा और पुलिस कॉन्स्टेबल होंगे तैनात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक प्रयोग से किन्‍नरों को लेकर आपकी मानसिकता जल्द ही बदल जाएगी. बिहार सरकार ने किन्‍नरों को पुलिस की नौकरी में भी जगह देने का फैसला लिया है. आने वाले दिनों में राज्य के हर जिले में कम से कम एक किन्नर दारोगा और चार सिपाही पोस्टिंग होगी.

बिहार सरकार ने पटना हाइकोर्ट में शपथपत्र दायर कर कहा है कि पुलिस की बहाली में ट्रांसजेंडर को आरक्षण दिया गया है. कोर्ट में कहा गया कि सभी जिलों में किन्नर समुदाय से एक-एक दारोगा और चार-चार सिपाहियों की तैनाती की जायेगी. कोर्ट ने किन्नरों को न्याय दिलाने वाली उस याचिका को बुधवार को निष्पादित कर दिया, जिसके तहत उन्हें अब पुलिस की नौकरी में आरक्षण मिलेगा.

Exit mobile version