सितंबर से दौड़ने लगेगी अररिया, ठाकुरगंज, गलगलिया रेलखंड पर ट्रेन

सितंबर से दौड़ने लगेगी अररिया, ठाकुरगंज, गलगलिया रेलखंड पर ट्रेन

सितंबर से दौड़ने लगेगी अररिया, ठाकुरगंज, गलगलिया रेलखंड पर ट्रेन

arariya: जीएम ने कहा जून माह तक निर्माण कार्य पूर्ण करने की है कोशिशकिशनगंज,24जनवरी(हि.स.)। जीएम और उनकी टीम के साथ कटिहार और अलीपुरद्वार रेल डिवीजन अंतर्गत आने वाले लोकसभा क्षेत्र के सांसदों की उच्च स्तरीय वार्षिक बैठक का आयोजन शुक्रवार को सिलीगुड़ी स्थित मेफेयर होटल में किया गया।

बैठक में लोकसभा एवं राज्यसभा के 17 सांसद व उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए। किशनगंज सांसद प्रतिनिधि के रूप में ठाकुरगंज निवासी अरविंद अग्रवाल ने लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी महत्वपूर्ण मांगों को रखा। अग्रवाल ने बताया कि अररिया–ठाकुरगंज निर्माणाधीन रेल लाइन में पौआखली से सिलीगुड़ी के बीच ट्रेन परिचालन की मांग की गई।

इस मांग पर जीएम चेतन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस परियोजना को पूर्ण करने का टारगेट सितंबर माह है लेकिन हम जून तक कार्य पूर्ण करने का प्रयास कर रहे है।

उन्होंने बताया कि परियोजना में 70 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है। उन्होंने बताया कि अररिया तक कार्य पूर्ण होते ही ट्रेन परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अलुआबाड़ी रोड सेक्शन के दोहरीकरण के सवाल पर जीएम श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का फाइनल लोकेशन सर्वे प्रगति पर है जिसे अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाएगा है।

ठाकुरगंज शहर में स्टेशन के नजदीक रेलवे फाटक पर रोड ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में जीएम ने बताया कि इस हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग किशनगंज के साथ एक संयुक्त सर्वेक्षण किया गया है। डीपीआर पीडब्ल्यूडी किशनगंज द्वारा तैयार किया जा रहा है। डीपीआर बनने के बाद कार्य प्रस्तावित किया जाएगा।ठाकुरगंज स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के मुद्दों पर जीएम ने बताया कि एनजेपी चेन्नई एक्सप्रेस के ठहराव का प्रस्ताव पिछले हफ़्ते रेलवे बोर्ड को भेजा गया है तथा पहाड़िया एक्सप्रेस के ठहराव का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।

उन्होंने कहा कि एनजेपी दिल्ली और एनजेपी उदयपुर तथा एलटीटी कामाख्या ट्रेनों को ठाकुरगंज के रास्ते डाइवर्ट करने के प्रस्ताव की फिजिबिलिटी जांच करवाई जा रही है। ठाकुरगंज में कोच इंडिकेटर डिस्प्ले लगाने के सवाल पर जीएम ने बताया कि 30 जून तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। राधिकापुर, मालदा कोर्ट और जोगबनी से सिलीगुड़ी के लिए चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों के लगातार रद्द रहने के सवाल पर जीएम ने बताया की 7 फरवरी के बाद इन ट्रेनों को रेगुलर कर दिया जाएगा।

बैठक में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि अरबिंद अग्रवाल ने बताया कि अररिया गलगलिया प्रोजेक्ट अंतर्गत बनने वाले स्टेशन कालियागंज का राजस्व मौजा झाला है जो किशनगंज जिले का हिस्सा है इसलिए इस स्टेशन के नाम बदलकर झाला करने की भी मांग प्रमुखता से की गई। इसके अतिरिक्त तुलसिया और टेढ़ागाछ की स्टेशन केटेगरी को हाल्ट से अपग्रेड करने की भी मांग की गई।

किशनगंज में 14 ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया जिसमे एनजेपी हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, तीसता तोषता एक्सप्रेस, आनंद विहार नाहरलागुन एक्सप्रेस, कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अगरतला देवघर एक्सप्रेस, कामाख्या गोमतीनगर एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल है। किशनगंज जलालगढ़ प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करना सांसद की प्रमुख मांगों में एक थी जिसपर जीएम चेतन श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में इस प्रोजेक्ट को फ्रिज कर दिया गया था। अब इस पर नए सिरे से सर्वे और डीपीआर का काम शुरू किया जा रहा है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें