मुजफ्फरपुर स्टेशन पर नान-इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें कैंसिल

मुजफ्फरपुर स्टेशन पर नान-इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें कैंसिल

वाराणसी: पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर नान-इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत् रहेगा.

निरस्तीकरण-
– 11 से 19 मार्च, 2021 तक सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 10 से 18 मार्च, 2021 तक आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 04006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 10 से 17 मार्च, 2021 तक आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 04018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 11 से 18 मार्च, 2021 तक रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 04017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 11 एवं 18 मार्च, 2021 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 13 एवं 20 मार्च, 2021 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 10, 12, 17 एवं 19 मार्च, 2021 को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 04007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 09, 11, 16 एवं 18 मार्च, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 04008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 12 एवं 14 मार्च, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 04016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 14 एवं 16 मार्च, 2021 को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 04015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 13 मार्च, 2021 को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 05267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 15 मार्च, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 11 एवं 12 मार्च, 2021 को पोरबन्दर से प्रस्थान करने वाली 09269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 14 एवं 15 मार्च, 2021 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 09269 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 13 मार्च, 2021 को देहरादून से प्रस्थान करने वाली 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 15 मार्च, 2021 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 13 मार्च, 2021 को बलसाड से प्रस्थान करने वाली 09051 बलसाड-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 15 मार्च, 2021 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 09052 मुजफ्फरपुर-बलसाड विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 15 एवं 17 मार्च, 2021 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 17 मार्च, 2021 को सहरसा से प्रस्थान करने वाली 05529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 18 मार्च, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 05530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 16 एवं 18 मार्च, 2021 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 17 एवं 18 मार्च, 2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 19 मार्च, 2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-
– 15, 17 एवं 19 मार्च, 2021 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 09038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-छपरा-सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– 15 से 19 मार्च, 2021 तक मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-छपरा-सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– 14 से 18 मार्च, 2021 तक आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान-छपरा-हाजीपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– 15 मार्च, 2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बरौनी-षाहपुर पटोरी-हाजीपुर-छपरा-सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– 15 से 19 मार्च, 2021 तक दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जायेगी।
– 13, 14 एवं 19 मार्च, 2021 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलायी जायेगी।
– 14 से 18 मार्च, 2021 तक हटिया से प्रस्थान करने वाली 05027 हटिया-गोरखपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बरौनी-षाहपुर पटोरी-हाजीपुर केे रास्ते चलायी जायेगी।
– 13 से 19 मार्च, 2021 तक गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 05028 गोरखपुर-हटिया विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी केे रास्ते चलायी जायेगी।
– 16 एवं 18 मार्च, 2021 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 09040 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-छपरा-सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– 16 मार्च, 2021 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 05048 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी केे रास्ते चलायी जायेगी।
– 15, 16 एवं 18 मार्च, 2021 को टाटा से प्रस्थान करने वाली 08181 टाटा-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर केे रास्ते चलायी जायेगी।
– 15 से 18 मार्च, 2021 तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी केे रास्ते चलायी जायेगी।
– 14 मार्च, 2021 को एर्णाकुलम से प्रस्थान करने वाली 02522 एर्णाकुलम-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी केे रास्ते चलायी जायेगी।
– 15 मार्च, 2021 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 09039 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान-छपरा-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते चलायी जायेगी।
– 16 एवं 17 मार्च, 2021 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 09037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान-छपरा-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते चलायी जायेगी।
– 10 से 19 मार्च, 2021 तक बरौनी से प्रस्थान करने वाली 09484 बरौनी-अहमदाबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग दिनकरग्राम सिमरिया-मोकामा-पटना-दानापुर केे रास्ते चलायी जायेगी।
– 08 से 18 मार्च, 2021 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 09483 अहमदाबाद-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग दानापुर-पटना-मोकामा-दिनकरग्राम सिमरिया केे रास्ते चलायी जायेगी।
गाड़ियों का नियंत्रण-
– 08 मार्च, 2021 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 05028 गोरखपुर-हटिया विशेष गाड़ी छपरा-हाजीपुर के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 16, 17 एवं 18 मार्च, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02554 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी छपरा-मुजफ्फरपुर के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 16, 17 एवं 18 मार्च, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02562 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी छपरा-मुजफ्फरपुर के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

गाड़ियों की रि-शिड्यूलिंग-
– 08 मार्च, 2021 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून विशेष गाड़ी निर्धारित समय से 90 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।
– 09 मार्च, 2021 को बरौनी से चलने वाली 09040 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी निर्धारित समय से 90 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।
– 10 मार्च, 2021 को बरौनी से चलने वाली 09038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी निर्धारित समय से 90 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।

0Shares
Prev 1 of 228 Next
Prev 1 of 228 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें