Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार में टोल प्लाजा पर आज से देना होगा 15 रुपये तक अधिक टैक्स

पटना: राज्य के 25 टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से वाहन मालिकों को पांच रुपये से 15 रुपये तक अधिक राशि चुकानी पड़ेगी. ये दरें 31 मार्च, 2022 तक लागू रहेंगी. एनएचएआइ के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल विभिन्न वाहनों की श्रेणियों के टोल फीस में 1.69% से 5.88% तक की बढ़ोतरी की गयी है

कार, जीप, वैन या हल्के वाहनों को एक तरफ की यात्रा के लिए 110 रुपये की जगह 115 रुपये देने होंगे, जबकि 24 के अंदर लौटने पर 165 रुपये के बदले अब 170 रुपये देने पड़ेंगे. मासिक पास के लिए 3635 रुपये की जगह 3755 रुपये देने होंगे.

हल्के कॉमर्शियल वाहनों को एक तरफ की यात्रा के लिए 165 रुपये की जगह 170 रुपये, जबकि 24 घंटे में लौटने पर 250 रुपये के बदले अब 260 रुपये देने होंगे. मासिक पास के लिए 5550 रुपये के बदले अब 5730 रुपये चुकाने होंगे.

बस या ट्रक (दो एक्सल) को एक तरफ की यात्रा के लिए 335 रुपये की जगह 345 रुपये, जबकि 24 घंटे में लौटने पर 500 रुपये की जगह अब 515 रुपये देने होंगे. वहीं, मासिक पास के लिए 11,125 रुपये के बदले अब 11,485 रुपये चुकाने होंगे.

भारी वाहन (तीन से छह एक्सल) को एक तरफ की यात्रा के लिए 505 रुपये की जगह 520 रुपये, जबकि 24 घंटे में लौटने पर 755 रुपये की जगह अब 780 रुपये देने होंगे. वहीं, मासिक पास के लिए 16,615 रुपये के बदले अब 17,360 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Exit mobile version