फर्जी मैसेज के जरीये बिजली उपभोक्ताओं को जाल में फंसा रहे साइबर ठग

फर्जी मैसेज के जरीये बिजली उपभोक्ताओं को जाल में फंसा रहे साइबर ठग

फर्जी मैसेज के जरीये बिजली उपभोक्ताओं को जाल में फंसा रहे साइबर ठग

नालंदा,बिहारशरीफ:  नालंदा जिले के कतरीसराय प्रखंड मेंसाइबर ठगों का एक रैकेट संचालित हो रहा है,जहां वे भिन्न-भिन्न तरह के प्रलोभन देकर भोलीभाली जनता को ठगी का शिकार बनाते है।इनकी नजर अब बिजली उपभोक्ताओं पर है। आज मंगलवार काे कई उपभोक्ताओं को फर्जी मैसेज और कॉल के जरिए ठगा गया है। ये अपराधी उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल या नए कनेक्शन की प्रक्रिया के नाम पर फर्जी लिंक भेजते हैं और उन्हें डराते हैं कि समय पर भुगतान नहीं होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा या नया कनेक्शन शुरू नहीं किया जाएगा।जैसे ही उपभोक्ता दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करते हैं कॉल काट दी जाती है और तुरंत दूसरा मैसेज आता है जिसमें लिंक पर क्लिक कर भुगतान करने को कहा जाता है। उपभोक्ता जैसे ही लिंक पर क्लिक करते हैं, उन्हें ओटीपी देने को कहा जाता है, जिसके बाद बैंक खाते से राशि उड़ा ली जाती है।

जानकारी के मुताबिक साइबर ठग उपभोक्ताओं को स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स डाउनलोड करने को कहते हैं। जैसे ही उपभोक्ता इन ऐप्स को इंस्टॉल करते हैं उनके मोबाइल पर साइबर अपराधियों का पूरा नियंत्रण हो जाता है। इसके बाद कुछ छोटे ट्रांजैक्शन के बहाने वे बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी हासिल कर बड़ी रकम ट्रांसफर कर लेते हैं।पुलिस एवं साइबर सेल ने जनता को आगाह किया है कि ऐसे किसी भी मैसेज या कॉल पर विश्वास न करें। बिजली विभाग कभी भी मोबाइल लिंक के माध्यम से भुगतान करने का निर्देश नहीं देता है। किसी भी संदेहजनक कॉल या मैसेज की तुरंत निकटतम थाना या साइबर क्राइम शाखा में सूचना दें।बिजली उपभोक्ताओं नें जिला प्रशासन के पास आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें