रेलवे के पार्किंग पार्सल की ई-नीलामी के बारे में जानने के लिए पढें पूरी ख़बर…

रेलवे के पार्किंग पार्सल की ई-नीलामी के बारे में जानने के लिए पढें पूरी ख़बर…

वाराणसी: रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार वाणिज्य विभाग के सभी अर्निंग कान्ट्रेक्ट को E-Auction Leasing module प्रक्रिया के द्वारा E-Auction (नीलामी) किया जाना है. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर E-Auction (नीलामी) की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है. वाराणसी मंडल में अब सभी अर्निंग कांट्रैक्ट जैसे पार्किंग, पार्सल लीजिंग एवं वाणिज्य विज्ञापन के कांट्रैक्ट E-Auction(नीलामी) के माध्यम से होगी तथा इसकी सूचना समाचार पत्रों एवं रेलवे वेब साईट पर उपलब्ध कराई जाएगी.

ज्ञातव्य हो की भारतीय रेलवे में दिनांक-11.04. 2022 को जारी पालिसी द्वारा वाणिज्य विभाग के Earning Contracts जैसे पार्किंग, पार्सल लिजिंग एवं वाणिज्य विज्ञापन के कान्ट्रेक्ट को E-Auction Leasing module प्रक्रिया के अंतर्गत Auction (नीलामी) के द्वारा आवंटित किया जाना है. वाराणसी मण्डल द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पार्किंग, पार्सल लिजिंग एवं वाणिज्य विज्ञापन के कान्ट्रेक्ट को Auction module के माध्यम से आवंटित किया जायेगा जिसमे आवेदनकर्ता निर्धारित Auction के समय आनलाइन उपस्थित रहकर बोली में शामिल होगा.

उपरोक्त Auction module में प्रत्येक कान्ट्रेक्ट के अनुसार आवेदनकर्ता अपनी इच्छानुसार बोली लगाते हुये निलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते है.

वाराणसी मण्डल में E-Auction teasing module के अंतर्गत Auction में शामिल होने हेतु इच्छुक आवेदनकर्ता को निम्नलिखित आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा

1. सभी इच्छुक आवेदनकर्ता का IREPS पर पंजीकरण होना अनिवार्य है.
2. सभी इच्छुक आवेदनकर्ता का DSC(Class-III) अनिवार्य है।
3. इच्छुक आवेदनकर्ता को IREPS पर E-Auction Leasing module तुरंत धनराशि 10000/- (जो वापसी योग्य नहीं है) को आनलाइन जमा करनी होगी.
4. सभी आवेदनकर्ता का करेन्ट बैंक एकाउन्ट State bank of India में होना अनिवार्य है.
5. सभी आवेदनकर्ता का अपने IREPS login account को अपने करेन्ट बैंक एकाउंट से लिंक करना होगा.
6. सभी आवेदनकर्ता को IREPS login account पर अपने टर्नओवर का विवरण दर्ज करना होगा एवं इसके अनुरूप आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा.
7 सभी आवेदनकर्ता को IREPS पर E-auction Leasing module में निर्धारित तिथि एवं समय पर Live auction में जाकर अपनी इच्छानुसार catalogue के अनुरूप बोली लगा सकते है.
8 उपरोक्त के अतिरक्त अन्य दिशा-निर्देश IREPS website पर E-auction Leausing. के अंतर्गत Pre-Requisites for contractors एवं standard condition of contracts में वर्णित है. सभी आवेदनकर्ता वर्णित दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.
वाराणसी मंडल पर इस E- Auction Leasing module प्रक्रिया लागू होने से बोलीकर्ता एवं रेलवे को निम्नलिखित फायदे होंगे:-इस प्रक्रिया में पारदर्शिता आयेगी. सभी प्रक्रिया आनलाइन रहेगी इसके लिये कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. सभी निलामी कम समय में समाप्त होगी. आवेदनकर्ता अपनी इच्छानुसार बोली लगा सकता है.

सभी पेमेन्ट आनलाइन जमा की जा सकेगी. सभी प्रक्रिया को आनलाइन करने से पूर्ण पारदर्शिता के साथ परिवाद रहित सम्पन्न किया जा सकेगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें