पटना एयरपोर्ट से 55 जोड़ी विमानों की समय सारणी जारी

पटना एयरपोर्ट से 55 जोड़ी विमानों की समय सारणी जारी

पटना: जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सितंबर तक के लिए 55 जोड़ी विमानों की समय सारणी एयरपोर्ट प्रबंधन ने जारी कर दी है। जारी किये गये नये समय सारणी के अनुसार 24 सितंबर तक के लिए पटना एयरपोर्ट से 55 जोड़ी यानी 110 विमानों का टाइम जारी किया गया है।

पटना एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की होगी। सुबह 7.35 बजे गुवाहटी से आने के बाद 7.55 बजे अमृतसर रवाना होगी। इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट पुणे से आने वाली इंडिगो की सुबह 5.20 बजे थी। दिल्ली के लिए पटना से पहली फ्लाइट गो एयर की सुबह 8:15 बजे है। पहले भी यही समय था। पटना से आखिरी विमान गुवाहाटी के लिए रात 10.15 बजे है।

रात की बेंगलुरू-पटना-पुणे फ्लाइट को 25 सितंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है। रात में दिल्ली जाने वाली इंडिगो और पटना से टेकऑफ करने वाली शमसाबाद पटना-राम्राबाद फ्लाइट को भी 25 सितंबर तक कैंसिल किया गया है।

खास बात यह है कि 12 जुलाई से देवघर एयरपोर्ट से विमानों का ऑपरेशन शुरू हो गया है लेकिन पटना से एक भी विमान नहीं दिया गया है। पहले आखिरी विमान रात 1:40 बजे शम्साबाद के लिए था। दिल्ली का आखिरी विमान रात 9.50 बजे है, जबकि पहले 10:20 बजे था।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें