Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा-आजमगढ़ रेलखंड पर विभिन्न ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान में 180 यात्री धराय

Chhapra: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक(टिकट जाँच ) जंगबहादुर राम के नेतृत्व में मऊ स्टेशन को आधार विभिन्न ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान छपरा-आजमगढ़ रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों (55137,55138,75113,15111, 14006,14005,15008, 11060,15018, 55135, 11055 )में सघन टिकट जाँच अभियान चलाया  गया.

180 यात्री धराय

इस सघन टिकट जाँच अभियान के दौरान कुल 180 यात्री पकड़े गए. जिनमे से  62 यात्री बिना टिकट एवं 118 यात्री अनियमित टिकट के साथ पकड़े गये. जिनसे रेल राजस्व के रूप में 81045 रु वसूल किया गया. अभियान के दौरान टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी. वाराणसी मंडल के नये वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री संजीव शर्मा के अनुसार इस टिकट जाँच अभियान के चलाये जाने के पश्चात टिकट बुकिंग विंडो सेल में व्यापक वृद्धि दर्ज की गयी है.

इस अभियान में  जाँच दल- टिकट जाँच कर्मियों एवं रेलवे सुरक्षा बल कि सहायता से नाकाबंदी कर जाँच किया गया. ताकि बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा बिना बुक कराए भारी सामान लिया हुआ कोई यात्री बच कर ना निकल पाए.

इस अभियान में  सहायक वाणिज्य प्रबन्धक(टिकट जाँच) जंगबहादुर राम के दल में 10 टिकट जाँच कर्मचारी, दो महिला टी.टी. समेत रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक एवं 10 जवान शामिल थे.A valid URL was not provided.

Exit mobile version