लूट के रुपये और देशी कट्टा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

लूट के रुपये और देशी कट्टा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

लूट के रुपये और देशी कट्टा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

कटिहार:  कटिहार जिले के आजमनगर थाना पुलिस ने लूट की घटना में शामिल तीन अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तीनों आरोपी भारत फाइनेन्स इन्क्लूजन लिमिटेड के संगम मैनेजर से उक्त लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधियों में आजमनगर धमाइकोल के मो. अली हुसैन पिता स्व. फायक, अबादपुर बांसगांव के मो. साहेब पिता स्व. जलालुद्दी एवं शीतलमणी के मो. इफ्तेखार पिता माठे मातिउर रहमान शामिल है।

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी मो. अली हुसैन के पास से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतुस और 6,600 रुपये एवं एक मोबाईल व एक मोटरसाईकिल, .मो. साहेब के पास से 5,300 रुपये एक मोबाईल तथा मो. इफ्तेखर के पास से एक मोबाईल और 5,200 रुपये ₹कुल 17,100रुपये) बरामद किया गया।

उक्त घटना का उद्भेदन करते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 01 अगस्त को 11:00 बजे दिन में भारत फाइनेन्स इन्क्लूजन लिमिटेड शाखा बारसोई में कार्यरत कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही निवासी संगम मैनेजर नन्दन कुमार पासवान पिता स्व. शंकर पासवान के द्वारा ग्रुप लोन का महेशपुर सेंटर एवं सहजना सेंटर से कलेक्शन किया हुआ कुल नगद 55,805 रुपयेर लेकर अगला सेटर महेशपुर जा रहे थे। शीतलमनी चौक से पहले मजार के निकट पहले से घात लगाकर बैठे दो मोटरसाईकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधकर्मी आया और संगम मैनेजर को धक्का मारकर गिरा दिया। फिर उसके बाद हथियार का भय दिखाकर कलेक्शन किया हुआ 55,805 रुपयेरू और सैमसंग कम्पनी का टेब और अन्य कागजात को लूट लिया।

उल्लेखनीय है कि उक्त घटना को लेकर आजमनगर थाना में मामला दर्ज किया गया तथा आजमनगर थानाध्यक्ष थाना के द्वारा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कटिहार को दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कांड के गंभीरता को देखते हुए बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन करते हुए उक्त कांड में संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने एवं कांड में लूटी गई रूपया एवं अन्य कागजात को बरामद करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। गठित छापामरी दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य स्त्रोतों से प्राप्त सूत्रों के अधार पर राधानगर चौक एवं बुधेलमनी गाछी मोड़ के पास सभी छापामारी कर अपराधियों को किया।

0Shares
Prev 1 of 256 Next
Prev 1 of 256 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें