बिहार में 10 जून से हाे सकती है भारी बारिश

बिहार में 10 जून से हाे सकती है भारी बारिश

बिहार में 10 जून से हाे सकती है भारी बारिश

पटना: भीषण गर्मी झेल रहे बिहार के लाेगाें काे जल्द ही थाेड़ी राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 10 जून 2025 की रात से बंगाल की खाड़ी में बनने वाले नए मौसमी प्रणाली (सिस्टम) के कारण उत्तरी और पूर्वी बिहार में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। फिलहाल, राज्य में तेज गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। रविवार काे सुबह से ही कड़ी धूप निकली और भीषण गर्मी से लाेग परेशान हैं।

माैसम विभाग के अनुसार रविवार को तापमान में 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है और राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ आंधी की संभावना जताई गई है। हालांकि, अगले दो दिनों तक मौसम ज्यादातर शुष्क और गर्म रहने की उम्मीद है।

राजधानी पटना में रविवार को धूप-छांव के बीच 90 प्रतिशत तक नमी के कारण उमस बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जून से पहले बारिश होने की संभावना कम है, जिससे गर्मी और उमस का प्रकोप जारी रहेगा। उत्तर भारत से आने वाली गर्म हवाएं और रात के तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी इस असहजता को और बढ़ा रही है।

10 जून की रात से दक्षिण-पश्चिम मनसून और नमी वाली हवाएं सक्रिय होंगी, जिससे उत्तरी और पूर्वी बिहार में तेज बारिश शुरू हो सकती है। यह बारिश धीरे-धीरे पूरे राज्य को भिगो सकती है। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और स्थानीय मौसम बुलेटिन पर नजर रखने की सलाह दी है। खासकर भारी बारिश, बाढ़ और आकाशीय बिजली गिरने जैसे खतरों से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहा गया है। यह मौसमी बदलाव न केवल राहत ला सकता है, बल्कि भारी बारिश के कारण नई चुनौतियां भी खड़ी कर सकता है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें