Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला, जानिए

Patna: बिहार की राजधानी पटना के रास्ते कोलकाता से नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का समय बदल गया है. यह ट्रेन 20 दिसंबर से अपने नये समय पर कोलकाता से और 25 दिसंबर से नयी दिल्ली से रवाना होगी. पूर्व रेलवे ने यह जानकारी दी है.

पूर्व रेलवे ने ट्विटर पर जो जानकारी साझा की है, उसमें कहा गया है कि पटना के रास्ते हावड़ा से नयी दिल्ली तक जाने वाली 02305/02306 हावड़ा-नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल (वाया पटना जंक्शन) (साप्ताहिक) का समय 20 दिसंबर से बदल गया है.

पूर्व रेलवे ने कहा है कि यह ट्रेन 20 दिसंबर से हर रविवार को हावड़ा से खुलेगी और 25 दिसंबर से हर शुक्रवार को नयी दिल्ली से हावड़ा के लिए रवाना होगी. हावड़ा से खुलने वाली बट्रेन बर्दवान, मधुपुर, जसीडीह, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी.

यह ट्रेन हावड़ा से रविवार को दोपहर 2:05 बजे खुलेगी. इसका पहला पड़ाव बर्दवान स्टेशन होगा. ट्रेन यहां 3:07 मिनट पर पहुंचेगी और 3:09 मिनट पर यहां से रवाना हो जायेगी, मधुपुर में यह ट्रेन शाम 5:09 बजे, जसीडीह शाम 5:36 बजे, पटना रात 8:55 बजे, पंडित दीनदया उपाध्याय रात के 12:45 बजे, प्रयागराज तड़के 2:43 बजे और सुबह 4:50 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. सुबह 10:05 बजे ट्रेन नयी दिल्ली पहुंच जायेगी.

इसी तरह 25 दिसंबर से हर शुक्रवार को नयी दिल्ली से यह ट्रेन शाम 4:50 बजे खुलेगी. रात के 9:35 में इसका पहला पड़ाव कानपुर सेंट्रल स्टेशन होगा. इसके बाद 11:43 बजे प्रयागराज, 1:42 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय, तड़के 4:15 बजे पटना पहुंचने का समय तय किया गया है.

Exit mobile version