Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

देश के दूसरे प्रदेशों में फंसे छात्राओं, मजदूरों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार ने नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की

Patna: बिहार सरकार ने दूसरे प्रदेशों में फंसे अप्रवासी मजदूरों, छात्र और अन्य लोगों को वापस लाने को लेकर पहल शुरू कर दी है. केंद्र सरकार के द्वारा अप्रवासियों को वापस बुलाने के लिए सशर्त मिली छूट को लेकर राज्य सरकार के द्वारा अलग अलग प्रदेशों के लिए नोडल पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है.

राज्य के आपदा राहत विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए सभी प्रदेशों के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गई है. यह पदाधिकारी अन्य प्रदेशों के पदाधिकारियों ने बातचीत कर वहां फंसे मजदूर, छात्रों और अन्य लोगों को वापस लाने को लेकर तालमेल बनाएंगे. साथ ही उनके आवागमन की जानकारी सरकार को उपलब्ध कराएंगे

यहां देखें किस प्रदेश/केंद्र शासित प्रदेश में किसे मिला जिम्मा

Exit mobile version