छपरा: आगामी 17 अक्टूबर को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव छपरा आयेंगे. उप मुख्यमंत्री के आगमन की जानकारी देते हुए राजद मढ़ौरा विधायक जीतेन्द्र कुमार राय ने बताया कि 17 अक्टूबर को सारण के खैरा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तेजस्वी यादव आ रहे हैं. उपमुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम सरकारी है बावजूद इसके राजद कार्यकर्ता श्री यादव के स्वागत में जुट गये हैं. छपरा के हवाई अड्डा से लेकर खैरा तक दर्जनों स्थनों पर तोरण द्वार बनाया जा रहा हैं. साथ ही साथ कई स्थानों पर कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री को माला पहनाकर स्वागत करेंगे.
17 अक्टूबर को छपरा आयेंगे तेजस्वी
A valid URL was not provided.
2016-10-15