मुजफ्फरपुर: बालिका गृह में लड़कियों से दुष्कर्म मामले को लेकर सियासी बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को राजद के युवा नेता एवं सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया.
बाद में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर अपने राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल कर केस को कमजोर कर रहा है. राजद के युवा नेता ने एक बार फिर से इस मामले की सीबीआई जांच हाईकोर्ट की निगरानी में कराये जाने की मांग की.
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों की कॉल डीटेल को सार्वजनिक किया जाना चाहिए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार को इस मामले की तुरंत सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि डीजीपी के बयान से स्पष्ट होने लगा है कि राज्य सरकार मामले की सीबीआई जांच कराने के पक्ष में नहीं है और मामले को दबाना चाहती है.