Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बाढ़ पीड़ितों से तेजस्वी यादव ने की मुलाक़ात, बांटा भोजन

दरभंगा: नेता विपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को दरभंगा पहुंचे और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की. तेजस्वी ने प्रभावित लोगों को भोजन बांटा और उनका हालचाल पूछा. राजद के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से तेजस्वी यादव की तस्वीर पोस्ट की गई है. राजद ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री और उनके सभी मंत्री अपने घरों में दुबक कर बैठे हैं. लोग कोरोना और बाढ़ से त्रस्त हैं. लोग कोरोना ही नहीं भूख से भी मर रहे हैं. तेजस्वी गरीबों का दुख-दर्द बांटने पहुंचे हैं.

दरभंगा के बाद तेजस्वी मधुबनी पहुंचे. उन्होंने कहा कि बिहार बाढ़ में डूब गया है. नीतीश के आंख के आंसू सूख गए हैं. वह यहां नहीं आएंगे, लेकिन 7 तारीख को अपनी कुर्सी बचाने के लिए वर्चुअल रैली अटेंड करेंगे. नीतीश कुमार की इंसानियत खत्म हो गई है. उनकी अंतरात्मा बंगाल की खाड़ी में डूब रही है. मधुबनी जिले के मधेपुर ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित इलाके में तेजस्वी ने पीड़ितों से मुलाकात की.

Exit mobile version