Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सरकारी स्कूलों में तीज और जीवित्पुत्रिका व्रत सहित 13 दिनों की छुट्टी समाप्त, मचा है सियासी घमासान

सरकारी स्कूलों में तीज और जीवित्पुत्रिका व्रत सहित 13 दिनों की छुट्टी समाप्त, मचा है सियासी घमासान

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में दिसंबर 2023 तक के लिए जारी अवकाश तालिका में शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने संशोधन किया है. नई संशोधन के अनुसार दिसंबर तक की छुट्टी में तीज और जीवित्पुत्रिका व्रत के साथ जन्माष्टमी की छुट्टी को समाप्त कर दिया है. वही दुर्गापूजा, दीपावली एवं छठ की छुट्टियों में कटौती की गई है.

संशोधित अवकाश तालिका के अनुसार दुर्गापूजा में 3 दिन(रविवार सहित), दीपावली में 1 दिन ( रविवार), छठ में दो दिन रविवार सहित, के साथ अनंत/ हजरत साहब का जन्मदिन, क्रिसमस, चेहलुम, भैयादूज/ चित्रगुप्त पूजा में एक एक दिन की छुट्टी शामिल है.

इसके पूर्व जन्माष्टमी को एक दिन, तीज दो दिन, जीवित्पुत्रिका एक दिन, कार्तिक पूर्णिमा को एक दिन, दुर्गापूजा में 6 दिन की बजाय 2 दिन दिया जा रहा है.

Exit mobile version