Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सरकार की सम्मानजनक वार्ता तक जारी रहेगी शिक्षकों की हड़ताल: केशव कुमार

Patna: बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति के अध्यक्ष मंडल सदस्य केशव कुमार ने शिक्षकों की चट्टानी एकता को सलाम करते हुए बिना सरकार के सम्मानजनक वार्ता के हड़ताल समाप्त नही करने का संदेश दिया है.

उन्होंने कहा कि राज्य के 4 लाख शिक्षकों की अस्मिता पर बन आयी है. एक तरफ शिक्षा मंत्री शिक्षकों से वार्ता की पहल करते है. शिक्षकों को आश्वासन देते है कि सरकार उनके प्रति संवेदनशील है और एक रात में ही वह अपने बयानों से पलट जाते है.

कोरोना की वजह से लाॅक डाउन के बावजूद भीं शिक्षकों से वार्ता न कर कोरोना जैसे महामारी मे भी इस सरकार ने शिक्षको की सुधी लेना उचित नहीं समझा. आज तक कोरोना से बिहार मे महज एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है जबकी बिहार मे हड़ताली शिक्षकों के बीच से वेतन के अभाव मे 45 शिक्षको ने दम तोड दिया. सरकार यदि आज भी संवेदनशील नहीं हुई तो न जाने आगे कितने शिक्षको पर सामत आएगी. उन्होंने कहा कि हर एक शिक्षको के मृत्यु का जवाब सरकार को देना होगा. केशव कुमार ने आगे कहा की आर्थिक रूप से कमजोर हमारे शिक्षक को यदि विशेष परिस्थिति आ जाए तो वह संघ को जरूर सूचित करे शिक्षक समाज उसका हर संभव मदद करेगा. इसके अलावे 45 मृत शिक्षको के परिजनो को उन्होंने संघ व चार लाख शिक्षक समाज के तरफ से संत्वना देते हुए लाॅक डाउन के बाद सरकार व संघ के तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

Exit mobile version