Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

घूसखोर अधिकारियों को पकड़वाने का भी काम मिले शिक्षकों को: नवल यादव

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधानपरिषद सदस्य नवल किशोर यादव ने शिक्षकों द्वारा शराबियों को ढूंढ़ने वाले नीतीश सरकार के निर्देश पर कटाक्ष किया है। उन्होंन रविवार को यहां कहा कि बिहार में अधिकारी घूस भी खूब लेते हैं। उनका वीडियो बनाने और उनको पकड़ने का काम भी शिक्षकों को ही दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में बालू माफियाओं को पकड़ने की जिम्मेवारी भी शिक्षकों को ही दे दी नहीं चाहिए।

नवल किशोर राय ने कहा कि बकरी घोड़ा तो शिक्षकों से गिनवाते ही थे, अब शराब पकड़वा रहे हैं। पुलिस की छुट्टी कर दीजिए। अपराधियों को भी पकड़ने का काम शिक्षक को ही दे दीजिए। उन्होंने कहा कि बिहार में पढ़ाने के अलावा पूरा काम शिक्षक ही करते हैं। चावल दाल खरीदने का काम, खुले में लोग शौच कर रहे लोगों का फोटो खींचने का काम दिया हुआ है। अब शिक्षकों को शराबियों पर नजर रखने को कहा गया है, यह क्या मजाक चल रहा है?

Exit mobile version