Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एशिया के सबसे बड़े ताजिया का करें दीदार

Siwan: शहर के भीखपुर गाँव में ताजिया निकाला गया. लोगों ने बताया कि एशिया का ये सबसे बड़ा ताजिया है. इस गाँव में दो अंजुमन है एक अंजुमन-ए-रिजविया और अंजुमन-ए-अब्बसिया दोनों अंजुमन 72 फीट का ताजिया बनाते है.

एशिया का सबसे बड़ा ताजिया हिन्दू और मुस्लिम भाई दोनों मिलकर उठाते है. यह दोनों ताजिया गाँव के कई चौक होते हुए लगभग दो किलोमीटर तक जाता है. लोग बताते है कि ये ताजिया हिन्दू और मुस्लिम के एकता का प्रतिक है.

Exit mobile version