नई दिल्ली: गया रोडरेज केस के मुख्य आरोपी रॉकी यादव के जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए रॉकी को फिर से जेल भेजने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार ने रॉकी की जमानत को चुनौती दी थी. जिसपर कोर्ट ने फैसला सुनाया है.
गया के बहुचर्चित रोज रेज केस में आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव को हाईकोर्ट ने पिछले बुधवार को जमानत दे दी थी. रॉकी यादव जदयू की निलंबित विधान पार्षद मनोरमा देवी और बिन्दी यादव का बेटा है.
गौरतलब है कि 7 मई 2016 को को आदित्य की हत्या रोडरेज में हुई थी.
A valid URL was not provided.