पुल से नीचे गिरने से बची सुपर फास्ट ट्रेन, बड़ा हादसा टला

पुल से नीचे गिरने से बची सुपर फास्ट ट्रेन, बड़ा हादसा टला

Bihar: आरा के कोइलवर रेल ब्रिज पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. सुपरफास्‍ट ट्रेन पुल के नीचे गिरने से बच गई. ट्रेन के इंजन से टकराकर ड्रिल मशीन नदी में गिर गई. वहीं, ट्रैक पर काम कर रहे मजदूर जान बचाकर भागे. हादसे टलने से यात्रियों ने राहत की सांस ली. हालांकि, इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है.

घटना आरा के कोईलवर पुल का है. कुछ देर के लिए तो य‍ात्रियों की सांसें भी अटक गई थीं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन डिरेल होकर सोन नदी में गिर सकती थी, लेकिन ईश्‍वर ने बचा लिया. मामले की जांच शुरू हो गई है. ट्रैक पर काम होने की सूचना किस स्‍तर से ड्राइवर को नहीं दी गई, कहां से चूक हुई, यह जांच के बाद पता चलेगा.

दानापुर रेलमंडल के कोईलवर स्टेशन के समीप सोन नदी पर बने रेल पुल पर गुरुवार को डाउन लाइन से गुजर रही 12362 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-आसनसोल एक्सप्रेस बेपटरी होने से बच गई. ट्रैक से ट्रेन गुजरने से ठीक पहले वहां निर्माण कार्य जारी था.

बताया जाता है कि बिना सूचना के ट्रैक पर ट्रेन आते देख वहां काम कर रहे मजदूर किसी तरह जान बचाकर भागे. लेकिन वे सब जल्‍दबाजी में ड्रिल मशीन नहीं हटा पाए. इसके बाद ट्रेन की इंजन से टकराकर मशीन टूट गई और पुल के नीचे गिर गई. जोरदार आवाज से यात्री सहम गए.

सूत्रों की मानें तो किस्‍मत अच्‍छी थी, वरना इस हादसे में ट्रेन डिरेल होकर पुल के नीचे गिर सकती थी. वहीं, दानापुर रेल मंडल के पीआरओ संजय प्रसाद ने बताया कि घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. मामले की जांच शुरू हो गई है, जबकि मजदूरों के शोर मचाने के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री भी सकते में आ गए और घटनास्थल की ओर दौड़ेे. लेकिन वहां ड्रिल मशीन को छोड़ अन्य कोई नुकसान नहीं देख राहत की सांस ली.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें