Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी 14 से

पटना: चिलचिलाती धूप और तेज चल रही लू को देखते हुए ग्रीष्मावकाश की छुट्टी को लेकर बदलाव किया गया हैं.

पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने आगामी 14 मई से जिले के निजी एवं सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी घोषित करने का आदेश जारी किया है.

शनिवार को जारी किए गए पत्र में यह कहा गया है कि वर्तमान समय मे भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी है. जिसको लेकर बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अभिभावकों में चिंता हैं.

दोपहर में देर तक बाहर रहने से छात्रों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है इसको देखते हुए आगामी 14 मई से ग्रीष्मावकाश घोषित करने का निर्देश जारी किया गया है.

उन्होंने कहा कि जून माह में ग्रीष्मावकाश घोषित है लेकिन गर्मी को देखते हुए पूर्व के निर्धारित ग्रीष्मावकाश की अवधि की गणना 14 मई से की जाय.

Exit mobile version