वामदलों का बिहार बंद 9 जनवरी को

वामदलों का बिहार बंद 9 जनवरी को

बिहार में कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति, हत्या, अपराध, रंगदारी तथा मोबलीचिंग की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ वामदलों ने 9 जनवरी को बिहार बंद करने का फैसला किया है. इस आशय का फैसला आज मंजर रिजवी भवन सलेमपुर में वामदलों सीपीआई, सीपीएम तथा सीपीआई माले की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि कानून व्यवस्था को संभालने में नीतीश सरकार पूरी तरह विफल है. मॉब लीचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है.

वहीं आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ता आंदोलनरत है और सरकार आंखें मुंदी हुई है. किसान तथा खेत मजदूर दुर्दशा के शिकार हैं. बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव रामबाबू सिंह, शिव शंकर प्रसाद, सभापति राय, नागेंद्र राय आदि शामिल थे.


 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें