Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वामदलों का बिहार बंद 9 जनवरी को

बिहार में कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति, हत्या, अपराध, रंगदारी तथा मोबलीचिंग की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ वामदलों ने 9 जनवरी को बिहार बंद करने का फैसला किया है. इस आशय का फैसला आज मंजर रिजवी भवन सलेमपुर में वामदलों सीपीआई, सीपीएम तथा सीपीआई माले की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि कानून व्यवस्था को संभालने में नीतीश सरकार पूरी तरह विफल है. मॉब लीचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है.

वहीं आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ता आंदोलनरत है और सरकार आंखें मुंदी हुई है. किसान तथा खेत मजदूर दुर्दशा के शिकार हैं. बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव रामबाबू सिंह, शिव शंकर प्रसाद, सभापति राय, नागेंद्र राय आदि शामिल थे.


 

Exit mobile version