Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आर्थिक अपराध इकाई ने IAS दीपक आनंद के ठिकानों पर की छापेमारी

dm saran

Patna: विशेष निगरानी इकाई की टीम ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2007 बैच के अधिकारी दीपक आनंद के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. निगरानी की टीम ने उनके सीतामढ़ी, पटना, कटिहार और झारखण्ड के गोड्डा स्थित घर पर छापेमारी की है.

उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है. विशेष निगरानी इकाई की टीम ने कटिहार में एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही उनकी पत्नी के हॉस्टल कमरे को भी सील कर दिया है.

मूलरूप से सीतामढ़ी के रहने वाले दीपक आनंद को राज्य सरकार ने छपरा के जिलाधिकारी के पद से हटाया था. वह फिलहाल अपनी पदस्थापना की प्रतीक्षा में हैं. छपरा के डीएम के पद से हटाए जाने के बाद पटना के सर्किट हाउस के एक कमरे में रह रहे थे.

सूत्रों के अनुसार दीपक आनंद के कई ठिकानों पर छापेमारी का काम अभी शुरू नहीं हो पाया है. फिलहाल जांच जारी है.

Exit mobile version