Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छठ पूजा: भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने चलाई ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए समय

पटना: छठ महापर्व पर टिकटों की मारामारी को देखते हुए सरकार ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली, मुंबई, सिंकदराबाद जैसे स्टेशनों से पटना, बरौनी, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया आदि तक की स्पेशल ट्रेन शुरू की है.

04043 गया आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल- ये ट्रेन 18 नवंबर को गया से देर रात 11.20 बजे चलकर अगले दिन शाम 5.05 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी.

04097 गया दिल्ली स्पेशल- ये ट्रेन 15 नवंबर को गया से शाम 4.20 बजे चलकर अगले दिन शाम 3.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

02365 पटना-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल- ये ट्रेन 15, 18 और 22 नवंबर को पटना से रात 8.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर में 2.20 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी.

04021 पटना आनंदविहार टर्मिनल एसी स्पेशल- ये ट्रेन 17 नवंबर को पटना से रात 7.35 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2.10 बजे आनंदविहार पहुंचेगी.

पटना से हबीबगंज (भोपाल) के लिए स्पेशल ट्रेन

04023 दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल – ये ट्रेन 16 नवंबर को दरभंगा से दोपहर 12 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 12.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

01658 पटना हबीबगंज एक्सप्रेस: ये ट्रेन 14, 17 और 20 नवंबर को पटना जंक्शन से दोपहर 1.15 बजे कुळकर अगले दिन सुबहर 10.35 मिनट पर हबीबगंज पहुंचेगी.

Exit mobile version