Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

होली को लेकर मुजफ्फरपुर-सूरत के बीच चलेगी विशेष गाड़ी

 वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09049/09050 सूरत-मुजफ्फरपुर-सूरत विशेष गाड़ी का संचलन सूरत से 26 मार्च, 2021 तथा मुजफ्फरपुर से 28 मार्च, 2021 को किया जायेगा.

इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

09049 सूरत-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 26 मार्च, 2021 को सूरत से 07.40 बजे प्रस्थान कर बड़ोदरा से 09.57 बजे, रतलाम से 14.15 बजे, उज्जैन से 16.20 बजे, मक्सी से 17.30 बजे, ब्यावरा राजगढ़ से 19.15 बजे, गुना से 21.15 बजे, अषोकनगर से 21.52 बजे, दूसरे दिन बीना से 00.30 बजे, झांसी से 03.23 बजे, ग्वालियर से 04.42 बजे, आगरा कैंट से 06.40 बजे, टुण्डला से 08.10 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 11.50 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 13.40 बजे, फैजाबाद से 16.34 बजे, अयोध्या से 17.05 बजे, शाहगंज से 20.35 बजे, आजमगढ़ से 21.53 बजे, मऊ से 22.45 बजे, बलिया से 23.59 बजे, तीसरे दिन छपरा से 01.35 बजे तथा हाजीपुर से 02.50 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर से 04.30 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 09050 मुजफ्फरपुर-सूरत विशेष गाड़ी 28 मार्च, 2021 को मुजफ्फरपुर से 20.10 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 21.05 बजे, छपरा से 21.55 बजे, बलिया से 22.55 बजे, दूसरे दिन मऊ से 00.15 बजे, आजमगढ़ से 01.55 बजे, शाहगंज से 04.00 बजे, अयोध्या से 06.35 बजे, फैजाबाद से 07.25 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 11.05 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.55 बजे, टुण्डला से 15.45 बजे, आगरा कैंेट से 16.30 बजे, ग्वालियर से 18.33 बजे, झांसी से 20.35 बजे, बीना से 23.55 बजे, तीसरे दिन अषोकनगर से 01.05 बजे, गुना से 02.30 बजे, ब्यावरा राजगढ़ से 04.07 बजे, मक्सी 06.52 बजे, उज्जैन से 08.40 बजे, रतलाम से 10.30 बजे तथा बड़ोदरा से 14.45 बजे छूटकर सूरत 17.05 बजे पहुँचेगी.

इस विशेष गाडी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.

Exit mobile version