Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सीवान के पिपरा मठ से चोरी हुई मूर्तियां बरामद

सीवान: गोरेयाकोठी प्रखंड के  पिपरा मंदिर सह मठ  से 200 साल प्राचीन मूर्ति जो पिछले दिनों चोरी कर ली गई थी, उसे शनिवार को सुबह गोरेयाकोठी बाजार के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया.

चोरी हुई मूर्तियां बोरी में बंद कर बाजार के पास फेकी हुई थी. मूर्तियों के चोरी के इस मामले में पुलिस ने मंदिर के पुजारी समेत 3 लोगो को पहले से गिरफ्तार किया है.

ग्रामीणों की मानें तो मठ के मंदिर में सैकड़ों वर्षों से स्थापित अष्ठधातु की मूर्तियां लाखों रुपये मूल्य की है. ग्रामीणों की मानें तो मठ के पुजारी के मिलीभगत से अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह ने मूर्तियों को चोरी किया था लेकिन पुलिस के सक्रियता के चलते वे मूर्तियों को गोरेयाकोठी से बाहर नहीं ले जा सकें और बोरी में भर कर शुक्रवार की रात्रि बाजार के पास फेंक दिया. जिसे शनिवार को ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने बरामद कर लिया.

साभार: श्रीनारद न्यूज एजेंसी, सीवान

Exit mobile version