सीवान: बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्रधिकार निर्वाचन क्षेत्र सीवान के चुनाव की तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है। इसके तहत पहले निर्वाचक सूची की तैयारियां उप निर्वाचन कार्यालय की ओर से शुरू कर दी गयी है।
एमएलसी के इस चुनाव में जिले के पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा क्षेत्र के लोक सभा सदस्य, विधानसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य और नगर निकाय के वार्ड पार्षद निर्वाचक होंगे। इधर जिला निर्वाचन कार्यालय ने जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से पत्र भेजकर विहित प्रपत्र में जनप्रतिनिधियों की रिपोर्ट मांगी गयी है।
कुछ प्रखंडों से कार्यालय को रिपोर्ट मिलने के बाद निर्वाचक सूची की तैयारियां भी शुरू कर दी है। इसी बीच संयुक्त सचिव सह संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी बिहार मिथिलेश कुमार साहू ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है नगर निकाय के विस्तार होने के कारण अधिनियम के अंतर्गत छह माह की अवधि व्यतीत हो गयी है। इस प्रकार नगर निकायों के निर्वाचक स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए अर्हता नहीं रखते है। इससे साफ हो गया है कि नगर परिषद के वार्ड पार्षद इस बार एमएलसी चुनाव में वोट नहीं दे पायेंगे। पहले से ही नगर परिषद भंग भी हो गया है।
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की संख्या
उल्लेखनीय है कि सीवान जिले में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की संख्या करीब 4605 से अधिक है। इनमें 3886 वार्ड सदस्य, 283 मुखिया, 395 पंचायत समिति सदस्य और 41 जिला परिषद सदस्य है। इसके अलावा जिले में दो सांसद, बिहार विधानसभा सदस्य 08 तथा 03 एमएलसी है। जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया गया जाएगा। वहीं एमएलसी के चुनाव में सरपंच और पंच वोट नहीं डाल सकेंगे क्योंकि इस चुनाव में इनका वोट देने का अधिकार प्राप्त नहीं है। इस चुनाव के लिए वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य के साथ-साथ सांसद, एमएलसी और विधायक वोटर होंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस चुनाव के लिए सभी प्रखंड मुख्यालय में ही एक-एक मतदान केंद्र बनाया जाना है। इसके लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गयी है।
क्या कहना है अधिकारियों का
सीवान के उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय ने बताया कि बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्रधिकार निर्वाचन क्षेत्र सीवान के चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार किया जा रहा है। विहित प्रपत्र में जनप्रतिनिधियों की रिपोर्ट मांगी गयी है। इस बार के चुनाव में सीवान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षद वोट नहीं करेंगे। इसको लेकर पत्र आ गया है।