Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

हर-हर महादेव व जय शिव-जय शिव के जयघोष से गूंज उठे सीवान के शिवालय

वही रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर, निखती कला, करसर,नरहन, चकरी आदि गांवों के शिव मंदिरों हसनपुरा प्रखंड उसरी-बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर, माय राम मठीया,अरंडा के पवित्र दाहा नदी के तट शिवाला-घाट पर स्थित प्राचीन शिवालय, मलाहिडीह स्थित नया बद्रीनाथ धाम, हसनपुरा में स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर, तेलकथू के प्राचीन व नविन शिव मंदिर, सहुली शिव मंदिर, चाँद परसा शिव मंदिर, रजनपुरा शिव मंदिर, हरपुर कोटवा शिव मंदिर सहित क्षेत्र के सभी शिवालयों में हजारो श्रद्धालुओं व शिवभक्त महिला-पुरुषो ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को पुष्प, अक्षत, भाँग, धतूर बेलपत्र, धुप-अगरबत्ती आदि से भक्ति भरे माहौल में पूजा अर्चना की और मंदिर की परिक्रमा कर भगवान भोले नाथ से परिवार, समाज,राज्य व राष्ट के सुख-समृद्धि की कामना करते हुये मन्नते मांगी.

वही शिवभक्त श्रद्धलुओ के जय शिव-जय शिव व हर-हर महादेव के जय घोष से वातावरण गूंजायमान रहा. इस दौरान मंदिर परिसर व बाजारों में फूल-माला, बेलपत्र, भाँग-धतूरे व बेर सहित प्रसाद के दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई. वही मंदिर परिसर में बच्चों के लिये जिलेबी, बैलून, खिलौनों, बाँसुरी आदि की दुकानों सहित मिना बाजार तथा विभिन्न प्रकार के झूले लगे थे. इस दौरान स्थानीय प्रशासन काफी मुश्तैद दिखे.
 
साभार: DNMS ब्यूरो सीवान

Exit mobile version