Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार बजट में शिक्षा मद में पिछले वर्ष की अपेक्षा कम राशि हुई आंवटित: राजेश पाण्डेय

सीवान{DNMS}: बिहार सरकार ने इस बार शिक्षा के क्षेत्र में कम खर्च करेगी. क्योंकि शुक्रवार को बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2016-17 का जो बजट प्रस्तुत किया गया है उसमें पिछले वित्तीय वर्ष के अपेक्षा कम राशि आंवटित की गयी है.

उक्त जानकारी देवर्षि नारद मीडिया सर्विसेज, सिवान के रीसर्च टीम के समन्वयक राजेश पाण्डेय ने दी. उन्होंने बताया कि बिहार में पिछले वित्तीय वर्ष 2015-16 में 22,027 करोड़ रुपये शिक्षा के क्षेत्र के लिए आंवटित किया गया था. वहीं आने वाले वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए शिक्षा क्षेत्र के लिए 21,897 ही बजट में आंवटित किया गया है.

उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2015-16 में बिहार के कुल बजट का 19.16% राशि आंवटित किया गया था. वहीं वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट में बिहार के कुल बजट 15.31% राशि ही आंवटित किया गया है.

Exit mobile version