सिवान: 10 मिनट में लूटे 20 लाख, 5 अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को दिया अंजाम

सिवान: 10 मिनट में लूटे 20 लाख, 5 अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को दिया अंजाम

Siwan: सिवान में दिनदहाड़े अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने राजेंद्र पथ स्थित इंडियन बैंक की शाखा से 20 लाख रुपये लूट लिए. इंडियन बैंक में पांच की संख्‍या में लुटेरे घुसे थे. अपराधियों ने मैनेजर और कैशियर को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस पहुंच गई. एसपी शैलेश कुमार सिन्‍हा ने भी बैंक पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

नगर थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम रोड राजेंद्र पथ स्थित इंडियन बैंक में दोपहर 1:30 बजे पांच की संख्या में आए बदमाश हथियार एवं चाकू से लैस थे. मुंह पर मास्क लगाए हुए थे. सभी कम उम्र के थे. लूट की इस घटना को बदमाशों ने महज दस मिनट में अंजाम दिया गया. बैंक से लूटे गए रुपये को बदमाश तीन पिट्ठू बैग में रखकर फरार हो गए.

घटना की सूचना पाकर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, एसडीपीओ, नगर थाना, मुफस्सिल थाना, सराय ओपी, पचरुखी थाना के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक की सभी कर्मियों से पूछताछ कर जांच में जुट गए. बैंक का सीसी कैमरा लाइन नहीं रहने के कारण बंद था. इस कारण बैंक के बाहर अन्य दुकानों में लगे सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी थी.

जानकारी अनुसार बैंक में प्रवेश करते ही दो बदमाशों ने शाखा प्रबंधक चंदन कुमार सिंह को अपने कब्जे में लेकर अंदर तिजोरी के पास गए. वहीं दो बदमाशों ने कैशियर अमित कुमार को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों के द्वारा विरोध किया गया तो बदमाशों ने उनकी पिटाई भी की. शाखा प्रबंधक एवं कैशियर को अपने कब्जे में लेने के बाद बदमाशों ने अंदर के तिजोरी के पास गए तथा तिजोरी खुलवा कर तिजोरी के सारे बड़े नोट ले लिया. उसके बाद कैश काउंटर पर आकर वहां के भी सभी नोट ले लिए. सारे नोट को तीन पिट्ठू बैग में कर के लेकर फरार हो गए. जबकि एक बदमाश सभी कर्मियों को बंधक बनकर रखा था.

एसपी ने बताया कि पांच की संख्या में कम उम्र की तरह दिखने वाले बदमाशों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनकर करीब 20 लाख रुपए की लूट की और फरार हो गए हैं. बैंक का सीसी कैमरा बंद था और सुरक्षा गार्ड भी तीन माह से नहीं था. बाहर दुकानों में लगे सीसी कैमरे के फुटेज की जांच हो रही है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पांचों बदमाश मास्क एवं हाफ पैंट पहने हुए थे. दस मिनट में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें