Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सियाचिन में बर्फीले तूफान में दबे 10 भारतीय जवान शहीद

नई दिल्ली: सियाचिन में बुधवार को आए बर्फीले तूफान में लापता हुए सभी 10 भारतीय जवान शहीद हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम ट्विटर पर सभी 10 जवानों के शहीद होने की जानकारी दी.
जवानों को बचाने के लिए पिछले 40 घंटे से सियाचिन में युद्धस्तर पर बचाव कार्य चलाया जा रहा था. समय बीतने के साथ-साथ जवानों के जिंदा होने की उम्मीद भी दम तोड़ती जा रही थी.  

गुरुवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जवानों की बहादुरी को सलाम करते हुए उनकी शहादत की खबर दी. पीएम ने जवानों के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि सियाचिन में हुआ हादसा बहुत दुखद है.

गौरतलब है कि जेएंडके के लद्दाख क्षेत्र में सियाचिन ग्लेशियर पर बुधवार को भारी हिमस्खलन में 10 सैनिक लापता हो गए थे. इनमें एक जूनियर कमिशन अधिकारी (जेसीओ) भी हैं. हादसा समुद्र तल से 19000 फुट की ऊंचाई पर हुआ है.

Exit mobile version