Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राजेन्द्र कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा, प्राचार्य का किया घेराव

Chhapra: भारत के छात्र फेडरेशन (SFI) के तत्वाधान मे राजेन्द्र कालेज के दर्जनों छात्रों ने सारण समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन कर अपनी मांग पत्र सौंपा. एसएफआई नगर उपाध्यक्ष सद्दाब अहमद मजहरी के नेतृत्व मे प्राचार्य का घेराव करते हुये कहा कि लगभग दर्जनों छात्रों का परीक्षा परिणाम प्रायोगिक परीक्षा के अंक से प्रभावित हुआ है. छात्रों का कहना है कि प्रायोगिक परीक्षा के समय छात्रों से कालेज प्रशासन द्वारा रुपया मांगा गया था. लेकिन छात्रों ने देने से इंकार कर दिया. जिसके फलस्वरुप छात्रों को कम अंक देकर कॉलेज प्रशासन ने षडयंत्रकारी तरीके से फेल कराने की कोशिश किया है.

तत्पश्चात् प्रदर्शनकारी छात्रों के नेतृत्वकर्ता एसएफआई के उपाध्यक्ष मजहरी के नेतृत्व मे पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने समाहर्ता सारण के समक्ष छात्रों की समस्याओ को स्मार पत्र के माध्यम से सौपा. मांग पत्र पर विचार करते हुए समाहर्ता सारण ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि घटना की सत्यता की जाच कराकर प्राचार्य एवं बिहार बोर्ड दोनो से बात कर एक सप्ताह के अंदर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए सकारात्मक पहल किया जायेगा.

Exit mobile version