Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सूबे में कई IAS अधिकारियों के तबादले, कुछ को मिला अतिरिक्त प्रभार

Patna: बिहार सरकार ने सूबे के भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई पदाधिकारियों का तबादला और पदस्थापित किया है. वही कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी दिए गए है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापना की प्रतीक्षा में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के अधिकारी सुधीर कुमार को राजस्व परिषद का अपर सदस्य के पद पर पदस्थापित किया गया है.

वही ब्रजेश मल्होत्रा को उद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. जबकि संजीव हंस को ऊर्जा विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है.

सारण के आयुक्त रॉबर्ट एल चोंगथु को राज्यपाल के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार को सारण प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

लोकेश कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का सचिव बनाया गया है. वे सचिव (संसाधन) वित्त विभाग के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे.

राजेश मीणा को निबंधक, सहयोग समितियां, सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Exit mobile version