Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

28 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, हफ्ते में एक छात्र सिर्फ 2 दिन ही आएंगे स्कूल

Bihar: शिक्षा विभाग की ओर से राज्य में 28 सितंबर से स्कूल खोलने का बड़ा एलान किया गया है. विभाग कक्षा 9 से 12 तक के क्लास को खोलने का एलान किया गया है.

सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अभिभावक की सहमति से बच्चे स्कूल अपने टीचर से सलाह लेने जा सकते हैं. सरकार की ओर से छात्र और स्कूल प्रबंधन के लिए जल्द ही विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी.

बिहार सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एक बच्चा सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन स्कूल जा सकता है. कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करते हुए स्कूल जाने की अनुमति होगी.

इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से जारी अनलॉक-4 की गाइडलाइन में भी क्लास 9वी से 12वी तक के बच्चों को 21 सितंबर से स्कूल जाने की अनुमति दी गई थी.

अभिभावक के परमिशन से ही बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही गई थी.

Exit mobile version