Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार में आज से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे स्कूल

पटना: बिहार अनलॉक -5 के तहत शनिवार से नौंवी-दसवीं के स्कूल खुलेंगे। अनलॉक -5 में दुकानों को एक दिन छोड़कर खोलने की पाबंदी खत्म हो गई है। सार्वजनिक वाहनों में यात्रियों को पूरी क्षमता के साथ बैठाया जा सकता है।

सात अगस्त से नौंवीं और दसवीं, जबकि 16 अगस्त से पहली से आठवीं कक्षा के स्कूलों को पचास प्रतिशत की उपस्थिति के साथ खोलने की इजाजत दी गई है। कक्षाएं शुरू करने के पहले स्कूल भवनों का सैनेटाइज किया जाना आवश्यक होगा। स्कूलों की तरह ही 10वीं से ऊपर के पाठ्यक्रम या प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग 50 प्रतिशत क्षमता या एक दिन छोड़कर शनिवार से खोले जा सकते हैं। इसमें भी वही कर्मी काम करेंगे, जिन्होंने कोरोना का टीका लिया है।

बिहार में अब सभी तरह की दुकानें और प्रतिष्ठानें साप्ताहिक बंदी के अलावा प्रतिदिन खुलेंगी। एक दिन छोड़कर दुकानों को खोलने की पाबंदी अनलॉक- 5 में हटा ली गई हैं। हालांकि, दुकानों को शाम 7 बजे तक ही खोला जा सकता है। कोरोना का टीका ले चुके कर्मचारी ही दुकानों में काम करेंगे। सार्वजनिक वाहनों में अब सीटों की क्षमता के अनुसार यात्री सफर कर सकते हैं। पहले 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही सफर की इजाजत थी।

हालांकि, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा समेत अन्य धार्मिक स्थल फिलहाल आमजनों के लिए बंद रहेंगे। वहीं, सार्वजनिक स्थलों पर सरकारी और निजी कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी।

Exit mobile version