Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विकास के साथ-साथ देश में शांति और सद्भाव भी है जरूरी: नीतीश कुमार

मोतिहारी: चंपारण सत्याग्रह की भूमि मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के पहले बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के साथ-साथ देश में शांति और सद्भाव भी जरूरी है. हम सबको एक-दूसरे की इज्जत करने की भी जरूरत है. इससे ही देश विकास की ओर अग्रसर होगा.

नीतीश कुमार ने कहा कि गांधी जी ने सत्‍याग्रह के साथ स्‍वच्‍छता के लिए भी प्रेरित किया. स्वच्छ अभियान के साथ-साथ शांति भी जरूरी है. हमें शांति और सद्भावना का संदेश देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर 10 से 15 प्रतिशत लोग भी गांधी जी के विचारों को अपना लेंगे तो मुझे पूरा भरोसा है कि देश में शांति स्थापित हो जाएगी. आज के तनाव और हिंसा के माहौल में शांति काफी जरूरी है. तनाव और टकराव से देश आगे नहीं बढ़ सकता.

Exit mobile version