Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

13वीं बिहार राज्य सब-जूनियर, जूनियर वूशु प्रतियोगिता में सारण की टीम ने 11 मेडल जीत कर किया शानदार प्रदर्शन

13वी बिहार राज्य सब-जूनियर, जूनियर वूशु प्रतियोगिता में सारण की टीम ने 11 मेडल जीत कर किया शानदार प्रदर्शन

Chhapra: 9 से 11 जून तक नालंदा राजगीर में आयोजित 13वी बिहार राज्य सब-जूनियर, जूनियर वूशु प्रतियोगिता में सारण की टीम ने कुल 3 गोल्ड 4 सिल्वर और 4 ब्रोंज मेडल जीत कर शानदार प्रदर्शन किया। सारण के विवेक कुमार ने अंडर 80kg वर्ग भार में गोल्ड मेडल, कुणाल कुमार अंडर 45 kg गोल्ड मेडल, अंडर 32 kg वर्ग भार में गोल्ड मेडल, परी कुमारी अंडर 28kg वर्ग भार में सिल्वर मेडल, निशांत कुमार अंडर 45kg वर्ग भार में सिल्वर मेडल, नंदराज सिंह अंडर 48kg वर्ग भार में सिल्वर मेडल, आकांक्षा कुमारी अंडर 48kg वर्ग भार में सिल्वर मेडल, आदर्श कुमार अंडर 28kg वर्ग भार में ब्रोंज मेडल, ईशान वैभव अंडर 32kg वर्ग भार में ब्रोंज मेडल, वंदना कुमारी अंडर 36kg वर्ग भार में ब्रोंज मेडल और दीपांशु कुमार अंडर 75kg वर्ग भार में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर सारण जिले का नाम फिर से गौरांवित किया है।

सारण टीम के कोच वरुण सिन्हा ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय स्तर की होने वाली प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम के मैनेजर सारण के आदित्य कुमार और हिमांशु दूबे थे।

सारण जिला वूशु संघ के सचिव विनय पण्डित ने सभी खिलाडि़यों व कोच वरुण सिन्हा को बधाई दी है।संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह में भी सभी खिलाड़ीयों के उत्कृष्ठ परदर्शन करने पर उन्हें बधाई दी है। वहीं खिलाड़ियो के अभिभावक व खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है।

Exit mobile version