Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अतिवृष्टि से बेहाल पटनावासियों को सारण जिला प्रशासन ने भेजी 10 हज़ार पैकेट राहत सामग्री

Chhapra: पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद राजधानी पटना में उपजे हालात से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने तैयारियां की हैं. इसी कड़ी में विभाग से मिले आदेश के बाद सारण जिला प्रशासन की ओर से पटना में अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 10 हज़ार पैकेट राहत सामग्री भेजी जा रही है. राहत सामग्री को एकता भवन में पैक किया जा रहा है.

राहत सामग्री की पैकिंग का निरीक्षण करने पहुंचे सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि अतिवृष्टि से पटना के इलाके प्रभावित हैं. जिससे निपटने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. आपदा प्रबंधन विभाग से रात में निर्देश मिलने के बाद सारण जिले से 10 हज़ार पैकेट राहत सामग्री पटना भेजी जा रही है. जिसे अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

 

Exit mobile version