Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

समस्या के बजाय पहले बिहार को जानना चाहता: राज्यपाल बिहार

बगहा, 21मई (हि.स.)। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर रविवार को वाल्मीकि नगर पहुंचकर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद, सरपंच आदि अन्य जनप्रतिनिधियों के समस्याओं को गौर से सुना और इसके साथ ही वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

समस्याओं को सुनने के पश्चात राज्यपाल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी छोटी बड़ी समस्याओं को देख उन्हें जल्द से जल्द दूर करें।राज्यपाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुझे बहुत खुशी हुई वाल्मीकिनगर आकर, यहां के क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि और लोगों से मिलकर, उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने बहुत ही अच्छे तरीके से अपनी समस्याओं को रखा।राज्यपाल ने कहा कि मैं बिहार के समस्याओं के जानने से पहले बिहार को पुरी तरह जानना चाहता हूं, तभी जाकर बिहार के समस्याओं से अवगत हूंगा।

राज्यपाल ने बताया कि सरकार बिहार के गांव और शहरों की समस्याओं पर काम कर रही है। लेकिन सरकार से कहा जायेगा की गांवों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए और ठीक तरह से हर समस्याओं को दूर करें।

Exit mobile version