Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बाढ़ के कारण समस्तीपुर-दरभंगा रूट पर ट्रेनों का परिचालन हुआ बंद

Patna: बिहार में बाढ़ का असर अब ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है. बाढ़ के करना रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से समस्तीपुर-दरभंगा रूट पर ट्रेनों का परिचालन फिलहाल बंद हो गया है.

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के हायाघाट स्टेशन के पास पूल संख्या 16 पर कोसी नदी का पानी ट्रैक पर आ गया है. इसके कारण रेलवे अभियंत्रण विभाग ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस रेलमार्ग पर अगले आदेश तक ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है.

बाढ़ के कारण कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट भी किया गया है. ट्रेन संख्या 02565 दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार सम्पर्क क्रांति, ट्रेन संख्या 04673/04649 जयनगर से अमृतसर शहीद/सरयू यमुना एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 01062 दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाली पवन एक्सप्रेस. इन तीनों ट्रेनों को दरभंगा से वाया सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलाया जा रहा है.

Exit mobile version